इस ब्लॉग में आप पायेगे हिंदी अंग्रेजी की लघुकथाएं, हस्त रखा, ज्योतिष, मानसिक शान्ति कैसे प्राप्त करें. माइंड योग प्राण ध्यान के माध्यम से मन को शांत रखना. आयुर्वैदिक नुस्खे इत्यादि. In this blog you will find short stories in Hindi, English, Punjabi, Palm Reading, Astrology, How to get mental peace. Keeping the mind calm through Mind Yoga Prana Meditation. Ayurvedic prescriptions etc.
शुक्रवार, 5 मई 2023
बुधवार, 3 मई 2023
Astrologr & Palm Reader
हस्त
रेखाओं द्वारा मानसिक तनाव एवं अन्य
जानकारियाँ
हस्तरेखा शास्त्र
हथेली को पढ़कर लक्षण का
वर्णन और भविष्य बताने की कला है जिसे हस्तरेखा अध्ययन या हस्तरेखा शास्त्र भी कहा जाता है। इस कला का प्रयोग कई सांस्कृतिक विविधताओं के साथ दुनिया
भर में देखा जाता है। जो हस्तरेखा पढ़ते हैं, उन्हें आम तौर पर हस्तरेखाविद्, हथेली पढ़ने वाला, हाथ पढ़ने वाला, हस्तरेखा विश्लेषक या हस्तरेखा शास्त्री भी कहा जाता है।
1. ज्योतिष विद्या के अनुसार व्यक्ति की हस्तरेखाएं उसके भाग्य को
तय करती हैं।
2. हाथों में बनी ये रेखाएं हमारे आने वाले
भविष्य को बताती हैं।
3. ये लकीरें इंसान के स्वभाव के बारे में भी बहुत कुछ कहती हैं।
4. हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति के हाथों में बनी आड़ी-तिरछी
रेखाओं को देखा जाता है और उसके आधार पर जीवन में आगे घटित होने वाली
घटनाओं की जानकारी दी जाती है।
5. हाथों पर बनी ये रेखाएं शाश्वत नहीं होती। ये समय के साथ-साथ बदलती रहती
हैं।
6. ऐसे में नए-नए चिन्हों का निर्माण हमारे हथेलियों पर होता रहता
है।
7. कई बार ये चिन्ह काफी शुभ होते हैं, जिसके चलते व्यक्ति को
व्यापार और अन्य क्षेत्रों में काफी लाभ होता है।
8. कई बार ऐसे चिन्ह भी उभर आते हैं, जिसके चलते
इंसान डिप्रेशन और तनाव का शिकार हो जाता है।
9. लकीरों की उन स्थितियों के बारे में पता चलता है जिसके चलते
इंसान डिप्रेशन में चला जाता है।
10. हाथ की रेखाओं से पता चलता है कि व्यक्ति कब हो सकता है डिप्रेशन और तनाव
का शिकार ।
11. हस्तरेखा
विज्ञान के अनुसार पता चलता है कि
हथेली पर कुछ निशान बेहद अशुभ होते हैं ।
12. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली पर मौजूद आड़ी-टेढ़ी रेखा व निशान व्यक्ति के जीवन के गहरे रहस्यों के बारे में जानकारी देते हैं।
13. हस्तरेखाओं को देखकर जीवन की दशा और दिशा के बारे में आसानी से
पता लगाया जा सकता है।
14. हथेली पर कुछ निशान तो ऐसे होते हैं, जो बहुत ही अशुभ माने
जाते हैं। जिसकी हथेली पर ये निशान होते हैं, वह परेशानियों से घिरा
रहता है। ऐसे व्यक्ति को किसी न किसी कारण से तनाव लगा ही रहता है।
15. मानसिक स्थिति के बारे में भी बताती हैं हाथ की रेखाएं कि व्यक्ति डिप्रेशन में है या डिप्रेशन में जाने वाला है ।
श्री राकेश मेहता
30 वर्षों से अधिक का अनुभव
सम्पर्क : rakeshmehtacsd@gmail.com
रविवार, 6 अगस्त 2017
अपने को पहचानिए
Please also tell us by voting in the above survey form
*********************************

